पडोसी देश चीन के बाद अब दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस ने कहर बरपाना प्रारंभ कर दिया है। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अब तक 9,000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कोरोना वायरस से दक्षिण कोरिया में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है लेकिन इस संख्या में तेजी से वृद्धि होने की आशंका है। पिछले चार दिनों में यहां पर संक्रमित लोगों की संख्या में 8 गुना बढ़ोतरी देखी गई है। यह संख्या बढ़कर 433 हो गई। न्यूमोनिया और अन्य संक्रमित लक्षणों से ग्रसित लोगों को चिओंगडो अस्पताल से दूसरी जगहों पर भेजा जा रहा है। इनमें 17 मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत नाजुक है। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का प्रकोप गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है लेकिन प्रशासन का कहना है कि इस बीमारी को डाइगू के इलाके में ही नियंत्रित कर लिया जाएगा जहां इस बीमारी ने पहली बार दस्तक दी थी। इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी शहरों डाइगू और चिओंगडो में पिछले दो दिनों में कोरोनो वायरस संक्रमण के मामलों में आई अचानक वृद्धि के चलते इन्हें 'स्पेशल केयर जोन्स' घोषित किया है। दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली पहली मौत की जानकारी दी थी। जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले चिओंगडो के एक अस्पताल में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित व्यक्ति की निमोनिया के चलते मौत हो गई।चीन से हालांकि शनिवार को एक अच्छी खबर यह आई कि यहां कोरोना वायरस से जुड़े नए मामलों में गिरावट देखी गई। नए मामले की संख्या 397 तक गिर गई, हालांकि इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आकर 109 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर मामले हुबेई प्रांत से सामने आए हैं जहां यह बीमारी सबसे पहले प्रकाश में आई थी। चीन के 34 प्रांतों में से 14 में कोरानावायरस का कोई नया मामला दर्ज नहीं होने के बाद सामान्य स्थिति में सुधार हो रहा है और महामारी नियंत्रण में है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में स्थित स्मार्टफोन प्लांट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। कंपनी ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही प्लांट का एक कर्मचारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाया गया, कंपनी ने प्रोडक्शन बंद करने का निर्णय लिया। रिपोर्ट के अनुसार, सियोल से 260 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित गुमी में सैमसंग ने प्लांट में लोगों को उपचार (क्वैरन्टाइन) देने की योजना बनाई है। सैमसंग ने कहा कि वायरस से संक्रमित रोगी के साथ संपर्क में आए कर्मचारी एहतियाती उपाय के तहत क्वैरनटाइन ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक जेंग यिक्सिन ने बताया कि दैनिक मौतें अभी भी 'उच्च स्तर पर' हैं और इन्हें हुबेई प्रांत में गंभीरता से लिया जाना चाहिए, जहां इसका प्रकोप इसकी राजधानी वुहान के मछली बाजारों से जुड़ा हुआ है, जो महामारी का केंद्र है।" alt="" aria-hidden="true" />
पडोसी देश चीन के बाद अब दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस ने कहर बरपाना प्रारंभ कर दिया है। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अब तक 9,000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।